Friendship Day Quotes in Hindi

Friendship Day Quotes in Hindi

दोस्ती का रिश्ता हम खुद बनाते हैं। यही वजह है कि जीवन के अलग-अलग पड़ाव पर मिलने वाले दोस्त बेहद खास होत जाते हैं।हर वर्ष अगस्त महीने के पहले रविवार को “Happy Friendship Day” के रूप में मनाया जाता है। इस साल दोस्ती का ये त्योहार 6 अगस्त को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर अपने दोस्तों को शुक्रिया कहने के लिए आप कुछ चुनिंदा मैसेज,शुभकामना संदेश और ग्रीटिंग। यकीनन इससे उन्हें खुशी मिलेगी।
हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर कई लोग अपने करीबी मित्र को सोशल मीडिया या फ़ोन के माध्यम से खूबसूरत और फनी मैसेज भेजकर बधाई देते हैं।

Friendship Day Quotes in Hindi

Friendship Day 2023

अपना तो कोई दोस्त नहीं है
सब के सब कलेजे के टुकड़े हैं।

भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है

उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।

Happy Friendship Day Dear !

दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को
बेवजह न समझना!
Happy International Friendship Day!

Friendship Day Quotes in Hindi

Also read – इस ऐप से लाखों कमा सकते हैं अब होगी गरीबी दूर

बिना पैसा लगाये रोज कैसे कमाएं

हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे
हम तो वो हैं जो तुम्हारी सांसें बंद होने पर
अपनी सांसें तुमसे जोड़ देंगे।

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती वही सच्ची होती है जो
जरूरत के वक्त काम आती है.
हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे!
Happy Friendship Day 2023

Friendship Day Quotes in Hindi

बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है.
Happy International Friendship Day!

दोस्तों से कभी खफा नहीं होते
यूं ही किसी पर फ़िदा नहीं होते
गर्लफ्रेंड से ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का
क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।

Friendship Day 2023

Friendship Day Quotes in Hindi

कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।

Friendship Day 2023

ए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती
यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है !
Happy Friendship Day !
Happy Friendship Day Wishes

Friendship Day Quotes in Hindi

भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
Happy Friendship Day Dear !

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
Happy Friendship Day !
Friendship Day 2023

दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है
दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है !
Happy Friendship Day !

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है !

जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में

तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में !

Happy Friendship Day दोस्त !

दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है

दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी

दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है !

Happy Friendship Day !

बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,

दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है !

Happy Friendship Day !

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,

इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है !

Happy Friendship Day !

दोस्ती कोई खोज नहीं होती और

यह हर रोज नहीं होती,

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी

को बेवजह न समझना।

Happy Friendship Day !

जो हर पल जलती रहे –रौशनी

जो पल पल चलती रही –जिंदगी

जो पल पल खिलती रहे –मोहब्बत

जो किसी पल साथ न छोडे –दोस्ती

हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते हैं

लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते हैं

लोग दुनिया मे दोस्त देखते हैं

हम दोस्तो मे दुनिया देखते हैं

Happy Friendship Day !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *