OPPO का धमाकेदार Folding फोन आ गया…!!
OPPO Find N2 Flip Review
Table of Contents
OPPO Find N2 Flip को हम पिछले काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं। यह कितना कंफर्टेबल है और क्या इस फोन पर 89,999 रुपये में खर्च करना एक सही सौदा है, लगभग 90 हजार रुपये की कीमत वाला OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। यह फोन Samsung Galaxy Z Flip4 को कड़ी टक्कर देने के लिए मार्केट में पेश किया गया है।
OPPO Find N2 Flip | Specification |
Display | 6.8 inches (17.27 cm) |
स्टोरेज and रैम | 8 GB and 256 GB |
कैमरा | 50 MP + 8 MP |
बैटरी | 4300 mAh |
परफॉर्मेंस | MediaTek Dimensity 9000 Plus |
OPPO Find N2 Flip का डिजाइन-डिस्प्ले:
इस फोन का डिजाइन नॉर्मल फ्लिप फोन जैसा है। फोन बंद होने पर इसे हाथ में आसानी से पकड़ा जा सकता है। लेकिन इसके साथ जो कवर दिया गया है वो इसे काफी बल्की बना देता है। बिना कवर के इसे इस्तेमाल करने पर यह काफी स्लिपरी है। हाथ से फिसलने में इसे देर नहीं लगेगी। मैट फिनिश है तो लुक काफी अच्छा लग रहा है।
फोन के ऊपर की तरफ एक छोटा डिस्प्ले मौजूद है जिसमें नोटिफिकेशन की सभी डिटेल्स मिल जाएंगी। कॉल आएगी तो कॉल को रिसीव या रिजेक्ट कर पाएंगे। इसी डिस्प्ले के बराबर में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं।
इसे ओपन करना या फिर बंद करना बहुत ज्यादा स्मूद नहीं रहा। फोन के साइड्स पर स्मजेज आ सकते हैं। वहीं, इसके आउटर डिस्प्ले पर भी फिंगरप्रिंट छप सकते हैं। ओवरऑल अगर डिजाइन की बात करें तो इसे औसत कहना ही ठीक रहेगा।

OPPO Find N2 Flip की परफॉर्मेंस:
मल्टीटास्किंग में यह फोन कैसा रहा ये भी जान लेते हैं। फोन में Dimensity 9000+ प्रोसेसर समेत 8 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। परफॉर्मेंस की बात करें तो मल्टीटास्किंग के मामले में फोन ने अच्छा परफॉर्म किया। एक साथ कई ऐप्स इस्तेमाल करने पर भी फोन हैंग नहीं होता है।
वहीं, एक ऐप से दूसरी ऐप पर स्विच करना भी आसान और स्मूद है। फोन में लैग इश्यू भी देखने को नहीं मिला। फोन के बैकग्राउंड में एक साथ 10 से 15 ऐप्स चलती भी रहें तो भी फोन को कोई दिकक्त नहीं होती है।
फोन को छोटू से कंप्यूटर की तरफ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन को आधा खोलें और फिर चाहें किसी से चैट करना हो या फिर सेल्फी लेनी हो, सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं। इसमें एक और खासियत है FlexForm मोड।
इसके जरिए जब फोन सेमी-फोल्ड होगा तो उसकी स्क्रीन को अपने आप एडजस्ट कर दिया जाएगा। इससे आपको उस दौरान ऐप इस्तेमाल करने में काफी आसानी होगी। परफॉर्मेंस तो इसकी दमदार है लेकिन गेमिंग के मामले में थोड़ी के मामले में थोड़ी दिक्कतें हैं।
Oppo Fold Phone
Display की बात करें तो इसका इनर डिस्प्ले 6.8 इंच का है जो FHD+(2520×1080) पैनल के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है। फोन की व्यूइंग क्वालिटी ठीक रही। बहुत अच्छी नहीं कही जा सकीत है।
कलर्स ठीक-ठाक मिलते हैं। शार्पनेस भी ठीक है लेकिन यह पूरी तरह से उस वीडियो पर निर्भर करेगी जो देखी जा रही होगी। अगर वीडियो अच्छी क्वालिटी की होगी तो व्यूइंग एक्सपीरियंस अच्छा रहेगा। Netflix जैसी ऐप्स में HDR10 का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है। फोन की क्रीज काफी विजिबल है। इसे हाथ से भी फील किया जा सकता है।
कंपनी ने दावा किया है कि यह TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यह 4,00,000 फोल्डिंग और अनफोल्डिंग साइकल्स तक साथ निभा सकता है। कुल मिलाकर फोन के डिस्प्ले की बात करें तो जिस कीमत में इसे लॉन्च किया गया है उसके अनुसार, इसके डिस्प्ले को और भी बेहतर किया जा सकता था।

इसके आउटर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 3.26 इंच का डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×382 है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके आउटर डिस्प्ले से कई काम कर सकते हैं। इसमें कॉल उठाना, रिजेक्ट करना, नोटिफिकेशन्स देखना आदि काम कर सकते हैं।
साथ ही स्वाइप डाउन करके क्विक सेटिंग्स भी ओपन की जा सकती हैं। यहां से कैमरा भी ओपन किया जा सकता है। क्विक रिप्लाई फीचर कुछ ऐप्स के मौजूद है। लेकिन किसी को अपना खुद का लिखा रिप्लाई नहीं किया जा सकता है क्योंकि उसके लिए आपको फोन को अनफोल्ड करना होगा।
फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस तो अच्छा रहा। इसमें हमने Shadow Fight 4, Call Of Duty, New State आदि जैसे कई गेम्स खेले। 4 से 5 हैवी गेम खेलने के दौरान भी फोन हैंग नहीं हुआ।
लेकिन इसमें हीटिंग इश्यू बहुत ज्यादा है। इस पर चाहें लाइट गेम्स खेले जाएं या फिर हैवी गेम्स, फोन में हीटिंग प्रॉब्लम बहुत ज्यादा है। गेम इंस्टॉल करने पर भी फोन हीट हो जाता है। हीटिंग इश्यू के अलावा फोन की परफॉर्मेंस में और कोई भी कमी नजर नहीं आई।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन ColorOS 13 पर काम करता है। यह Android 13 पर आधारित है। इसका UI बहुत ज्यादा क्लीन तो नहीं है लेकिन स्मदू बहुत है।
इसक सेटिंग्स में जाकर एक Foldable फीचर मेन्यू दिया गया है जिसके जरिए आप कवर स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते हैं। यहां से आप कवर स्क्रीन स्टाइल, विजेट्स, क्विक रिप्लाई जैसे विकल्पों को कस्टमाइज कर सकते हैं।

You can order from Amazon- https://amzn.to/3MJcKZf
OPPO Find N2 Flip का कैमरा:
फोन में 50MP का प्राइमरी कैंमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। दिन की रोशनी में फोन से काफी अच्छी फोटोज ली जा सकती हैं। डिटेलिंग और कलर्स काफी अच्छे आते हैं। यहां तक की डायनेमिक रेंज भी अच्छी मिलेगी। क्लोज-अप शॉट्स भी काफी शार्प आते हैं। इसके लिए आपको काफी स्टेडी रखने होंगे तभी अच्छे कैप्चर मिल सकते हैं। इसके पोट्रेट मोड से फोटो काफी क्लियर और डिटेल्ड आती है।
लो लाइट इमेजेज की बात करें तो ये शॉट्स भी अच्छे लिए जा सकते हैं। इसमें कलर्स और एक्सपोजर काफी अच्छा आता है। डिटेलिंग की थोड़ी-सी कमी नजर आएगी। ओवरऑल नाइट फोटोग्राफी में कैमरा क्वालिटी को थोड़ा बेहतर किया जा सकता था। अब आते हैं सेल्फी पर, दिन की रोशनी में सेल्फी काफी अच्छी आती हैं। इसमें ब्यूटी मोड के साथ भी पिक्चर ली जा सकती है लेकिन मुझे पर्सनली बिना ब्यूटी मोड वाली फोटो बेहतर लगी।
वीडियोग्राफी की बात करें तो आप इस फोन से 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वीडियो क्वालिटी और डिटेलिंग काफी अच्छी आती है। लेकिन लो लाइट में डिटेलिंग कम नजर आएगी।