Travel Short कैप्शन for Instagram in हिंदी में(200+)
200+Travel Short Captions for Instagram हिंदी में

Table of Contents
दोस्तो,इस ब्लॉग पोस्ट में, हम इंस्टाग्राम के लिए 200+ ट्रैवल शॉर्ट कैप्शन्स के बारे में बात करेंगे जो आपके यात्रा फोटोज़ को और यादगार बनाएंगे।
आज आपके लिए हमने travel captions for instagram in hindi का लेख लिखा है, जिसमे से आप कोई भी यात्रा कैप्शन्स चुनकर अपने इंस्टा फ़ोटो को यात्रा के वक़्त लिए गए फ़ोटो के नीचे हमारे लिखे गए इन कैप्शन्स को लगा सकते है,
आप insta की पोस्ट में इन सभी captions को प्रयोग कर सकते हैं और अपने followers को इंप्रेस कर सकते हैं। चलिए अब देखते हैं आपको Travel Captions For Instagram in Hind की इस पोस्ट का caption सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। आप हमें comment करके जरूर बताये।
इसलिए इस प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते समय बेहतरीन कैप्शन (instagram captions in hindi) लिखना वास्तव में महत्वपूर्ण है।
“सफर करते करते कोई तो मिल गया,
वो अनजान जरूर था लेकिन अपना सा लगने लगा था।”
:अकेले सफर करना जरुरी होता है,
खुद की हिम्मत बढ़ाने के लिए।”
अजीब सी पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की लकीरों में,
लिखा तो है सफ़र मगर मंज़िल का निशान नहीं.
journey captions for instagram in hindi
हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं,
हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है
सफर पर जब निकलते हो,
तो बिंदास होकर निकले,
तभी तो मज़ा आएगा सफर का।
जब भी सफर पर निकलता हु,
खुद के दम पर निकलता हु।
trip captions for instagram in hindi
किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है !!
कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो !!
ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना !!
और घूमना फिरना लगा रहता है !!
यात्रा जीवन का वह सुखद अनुभव हैं !!
जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता हैं !!
जीवन को गतिशील रखने के लिए यात्रा जरूरी हैं !!
क्योकि रूका हुआ पानी में ख़राब हो जाता हैं !!
जब हम यात्रा करते हैं तो हम थकते नही हैं !!
क्योकि इस कार्य को हम हमेशा दिल से करते हैं !!
safar captions for instagram in hindi

इन्सान के यात्रा करने का !!
जूनून ही उसे चाँद तक पहुँचा दिया !!
हजारों मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती हैं !!
सिर्फ़ यात्रा करों और दुनिया !!
की सारी सुन्दरता जरूर देखों !!
मंज़िल मेरी मुलाज़िम है !!
अब ये सफर ही मेरा हमसफ़र है !!
ठण्ड में जमना और हर धूप में जलना चाहता हूँ मैं हर !!
मंज़िल पाना चाहता हूँ हर रास्ते पर चलना चाहता हूँ मैं !!
सफर जो धूप का हुआ तो तजुर्बा मिला !!
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाँव छाँव चली !!
रास्ता कोई भी कहीं तो ले ही जाएगी !!
मुश्किलें जो भी तजुर्बा तो दे ही जाएगी !!
मुझे मत पुछा करो कहाँ हूँ मैं !!
ना मिलूं तो समझ लेना सफर पर हूँ !!
मंज़िल मिलने की ख़ुशी दो पल की होती है !!
सफर की याद ज़िन्दगी भर आती है !
परवाह नहीं किसी की सरफ़रोश हूँ मैं !!
हर रास्ता मेरी मंज़िल है खाना बदोश हूँ मैं !!
ये सफर काटना नहीं मुझे जीना है !!
शराब को देखना नहीं मुझे उसे पीना है !!
मंज़िल कितनी खूबसूरत होगी ये सोचने से बेहतर है !!
की देखा जाए ये रास्ता कितना खूबसूरत है !!
मालूम नहीं रास्ता किस और जा रहा है !!
बस जहाँ जा रहा है वहां जा रहा हूँ मैं !!

ना किसी हमराही की तलाश ना किसी हम !!
सफर की मैं अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा !!
Also read : फोटो एडिट करने का सबसे अच्छा ऐप
Short Captions For Instagram For Girl
निकला था घर से मंजिल की ओर आज तक !!
मालूम नहीं पड़ा कि अभी सफर कितना बाकी है !!
घूमना है मुझे सारा जहां तुम्हें अपने साथ ले के !!
बनानी हैं बहुत सी यादें, हाथों में तुम्हारा हाथ ले के !!
इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये !!
बीत जाए पल भर में ये वक़्त और हसीन सफ़र हो जाये !!
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं !!
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं !!
सैर कर दुनिया की गालिब जिन्दगानी फिर कहा !!
जिन्दगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहा !!
न जाने कौन सा मंज़र नजर में रहता है !!
तमाम उम्र मुसाफ़िर सफ़र में रहता है !!
कुछ हासिल नहीं हुआ तो क्या हुआ !!
मुसाफिर थे हम किसी चीज का हमें गम कहां !!
ज़िंदगी है मुख़्तसर आहिस्ता चल !!
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल !!

मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी !!
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी !!Travel Quotes in hindi
बारिश का मौसम याद दिलाते हैं !!
गरम चाय स्वेटर और मनाली !!
इंसान को सफर पर निकलने से रास्ते कभी नहीं !!
रोकते अगर कोई रोकता है तो वो है उसकी अपनी सोच !!
हर किसी को दुनिया घूमने का शौक़ नहीं होता !!
पर जिन्हें होता है वो इसकी असली क़ीमत समझते हैं !!
यात्रा आपके डर की सीमा को सिकोड़ के रख देता है !!
एवं आपकी सोच की सीमा को बढ़ा देता है !
यदि आप खुद से कुछ सीखना चाहते हैं !!
तो अकेले यात्रा कीजिए !!Travel Quotes in hindi
दुनिया तो सबको देखती ही रहती है !!
पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है !!
Short Captions For Instagram For Boy
माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर केवल मृत व्यक्ति ही !!
जीवन भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है !!
इंसान के यात्रा करने का !!
जूनून ही उसे चांद तक पहुंचा दिया !!
केवल यादें ले लो !!
केवल पैरों के निशान छोड़ दो !!
जब भी सफर करो दिल से करो !!
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं !!

दुनिया किस तरह बदल रही है !!
अगर जानना चाहते हैं तो यात्रा जरूर करें !!
धुआं छंटा खुला गगन मेरा !!
नयी डगर नया सफर मेरा !!
पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम की चीज़ें तो नहीं !!
मिलती मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है !!
न जाने कैसा रिश्ता है रहगुजर का कदमों से !!
थक के बैठ जाऊं तो रास्ता बुलाता है !!
आओ संग में एक कहानी बनाते हैं !!
चलो कहीं घूम के आते हैं !!
ज़िन्दगी के सफर में सफर करते रहना !!
ज़िन्दगी को संवार देता है !!
किसी मंजर पर में रूका नहीं !!
कभी खुद से भी मैं मिला नहीं फिर से उड़ चला !!
बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले !!
अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है !!
भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के !!
नज़दीक हूं मैं यहीं ठीक हूँ !!
दुनिया-दुनिया सैर सफर थी शौक की राह तमाम हुई !!
इस बस्ती में सुबह हुई थी इस बस्ती में शाम हुई !!
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल इन्फॉर्मटिव लगा होगा अपने सुझाव और प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।