SMO क्या है और कैसे काम करता है

SMO क्या है और कैसे काम करता है

मैं आपको इस आर्टिकल में बताएँगे कि SMO क्या होता है और इसका उपयोग करके हम कैसे गूगल में रैंक कर सकते हैं बिना पैसे खर्च किए आज के समय में लगभग सभी internet उपयोगकर्ता social media का उपयोग करते है जिसके कारण social media पर बहुत ज्यादा population होता है ऐसे में social media पर marketing करके अपने business को बहुत ज्यादा grow kya जा सकता है और बहुत सारे लोग यैसा कर भी रहे हैं यानि के आपको बगैर pay किए ही अपने बिजनेस को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने का मौका मिलता है। जिसे सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन कहा जाता है।

SMO Full Form यानी SMO का पूरा नाम SOCIAL MEDIA OPTIMIZATION (सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन) है। SMO का उपयोग हम लोगों के साथ जुड़कर अपने Business को आगे बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।जैसा की आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि इसका उपयोग हम Online रूप से कर सकते हैं। यानी Online Groups के साथ Social Networking Sites जैसे Twitter, Facebook, Instagram, YouTube आदि।Social Platforms के माध्यम से अपने किसी भी Brand, product या किसी विशेष Event के प्रचार और जागरूकता अभियान को बढ़ाने के लिए लिए कर सकते हैं।आज दुनिया में काफी लोग अपने Business को Grow करने के लिए और अपने Products को बेचने के लिए SMO यानी SOCIAL MEDIA OPTIMIZATION का उपयोग कर रहे हैं।

SMO का यह तरीका काफी ज्यादा प्रचलित है और हो भी क्यों न आज लगभग सारा विश्व Social Platforms पर Active है। लगभग हर एक व्यक्ति Social Media का उपयोग करता है इसलिए अपने Business को Grow करने और अपने उत्पाद को बेचने का ये सबसे अच्छा और प्रभावी तरीका है।

Also read – वेब स्क्रैपिंग क्या है (Web scrapping)

2. Domain Name क्या है,और कैसे मदद करता है

सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें


आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप समझ गए होंगे कि Social Media Optimization Kya Hai, चलिए अब सीखते हैं आखिर सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन कैसे किया जाता है. यहाँ हमने आपको SMO करने की प्रोसेस को स्टेप वाइज समझाने की कोशिस की है ताकि आपको SMO करने के लिए एक आवश्यक Roadmap मिल सके.

1 – सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनायें

प्लानिंग करने के बाद अगला कदम आता है विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर प्रोफाइल बनाने का. आपको यहाँ पर बहुत रिसर्च करनी पड़ेगी कि आपके कस्टमर किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अधिक Available होंगे.

एक बात का ध्यान रखें कि अलग – अलग सोशल मीडिया पर ऑडियंस भी भिन्न होती है. इसलिए आप पूरी रिसर्च करके अपने बिज़नस के लिए एक उपयुक्त सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना अकाउंट बनायें. कुछ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म हमने नीचे आपको Suggest किये हैं जहाँ पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं.

Facebook
Twitter
Pinterest
Reddit
Instagram
Linkdin etc.
कई सारे लोग सोशल मीडिया पर प्रोफाइल या पेज बनाने को ही सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन समझ लेते हैं. लेकिन यह केवल SMO की प्रोसेस में एक स्टेप है. केवल प्रोफाइल या पेज बना लेते से SMO नहीं होता है.

2 – सही प्लानिंग करें

आप अपने बिज़नस को किसी भी डिजिटल मार्केटिंग तकनीक के द्वारा प्रमोट करना चाहते हैं उसके लिए आपके पास Proper प्लान का होना आवश्यक है. बिना प्लानिंग के आप डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा नहीं कर सकते हैं. प्लानिंग के अंतर्गत निम्नलिखित बातें आती हैं –

अपना मार्केटिंग उद्देश्य (Object) निर्धारित करें.
किस प्रकार के कंटेंट आप डालेंगें.
कौन – कौन से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल आप करेंगे.
कंटेंट डालने की Frequency क्या होगी.
कंटेंट डालने की टाइमिंग क्या होगी.
यह सब प्लानिंग आपको सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन के शुरुवाती चरण में कर लेनी है. आप चाहें तो इन सबको अपनी डायरी या नोटपैड में Save कर सकते हैं.

3 – प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ करें

सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बना लेने के बाद अगला स्टेप आता है प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करने का. आपको अच्छे रिजल्ट प्राप्त करने और अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल को अच्छी प्रकार से ऑप्टिमाइज़ करना होता है. प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आप नीचे बतायी गयी कुछ बातों को फॉलो कर सकते हैं.

प्रोफाइल का नाम में अपने बिज़नस का नाम दें.
बिज़नस लोगो को प्रोफाइल पिक्चर में लगायें.
कवर इमेज लगाये और हर सप्ताह Change करते रहें.
अपने बिज़नस से मिलता – जुलता यूजरनाम बनायें.
अपनी बिज़नस वेबसाइट को add कीजिये.
अपना Contact इनफार्मेशन दीजिये.
एक आकर्षक बायो लिखिए.
इस प्रकार से आप अपने प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं.

4 – नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश कीजिये

प्रोफाइल ऑप्टिमाइजेशन के बाद अगला स्टेप आता है कंटेंट पब्लिश करने का, आप अपने प्लानिंग के तहत कंटेंट पब्लिश कीजिये, क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट ही राजा होता है आपने भी अक्सर सुना होगा Content is King. आप एक Schedule में नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करें. कंटेंट पब्लिश करने में आप निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैं –

अपने प्रोडक्ट या सर्विस से सम्बंधित कंटेंट ही पब्लिश करें.
नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करें.
Copy – paste करके कंटेंट ना बनायें, खुद से Original कंटेंट बनायें.
कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिससे आपके कस्टमर को कुछ Value मिले.

5 – Hashtag का इस्तेमाल करें

अगर आप Instagram, Twitter जैसे प्लेटफ़ॉर्म में अपने बिज़नस को प्रमोट कर रहे हैं तो अपने बिज़नस से सम्बंधित Trading Hashtag का इस्तेमाल करें. Hashtag का इस्तेमाल करने से आपके कंटेंट की reach बढती है.

6 – Analysis करें और सुधार करें

सोशल मीडिया प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करके कंटेंट पब्लिश कर देना ही सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन नहीं कहलाता है. जब आपके मार्केटिंग उद्देश्य पूरे होते हैं यानि जिस भी उद्देश्य से आप SMO कर रहे हैं तभी आप मान सकते हैं कि आपका SMO Success हो रहा है.

7 – Analytics & Improving करना

अगर आप कोई पोस्ट करते हैं तो आपको उस पोस्ट को analysis करना चाहिए और analysis करने के बाद आपको उस पोस्ट में जो कमी दिखे उसे improve करना चाहिए.

कहने का तात्पर्य यह है की मान लीजिये आप एक ही date में दो पोस्ट किये एक image form में और दूसरा video form में लेकिन आपकी video पर बहुत ज्यादा लोग click कर रहे हैं देख रहे हैं और video की तुलना में image पर कम click आ रहा है, ये आपको तभी पता चलेगा जब आप अपने पोस्ट को analysis करेंगे.

8 – Lengthy post बनना

अगर आप social media पर text content पोस्ट करते हैं तो आपको lengthy post लिखना चाहिए जो ज्यादा से ज्यादा word का हो जिससे लोग ज्यादा देर तक आपके connect रहे आपको ज्यादा reach मिले.

यैसा नहीं की आप एक साथ lengthy पोस्ट लिख दिए जिससे लोगो को पढने में दिकत होगा और लोग बोर होकर आपके पोस्ट से back हो जाये. आपको paragraph बनाकर पोस्ट को लिखना चाहिए जिससे आपकी पोस्ट सही से optimize दिखे.

9 – all SMO Tools website से सीखकर

आप allsmo.com इस वेबसाइट पर जाकर भी सीख सकते हैं कि कैसे एसएमओ टूल की मदद लें, आप अपने पोस्ट या वीडियो की रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं, यहां आपको किसी टाइप के टूल मिल जाएंगे। और बताया भी गया कि ये कैसे मदद करेंगे

SMO में Success को मापने के लिए हर एक प्लेटफ़ॉर्म ट्रैकिंग टूल प्रदान करवाते हैं जिसमें आप अपने प्रोफाइल की Insight को Check कर सकते हैं. आप SMO में निम्नलिखित चीजों को ट्रैक करें –

कितने लोग Regular basis पर आपके कंटेंट को Consume करते हैं.
क्या लोग आपके कंटेंट को लाइक, शेयर कर रहे हैं.
आपके कंटेंट पर Negative कमेंट मिल रहे हैं या पॉजिटिव.
आप सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कितने एक्टिव यूजर हैं.
कप इस सब को ट्रैक करें और अगर आपको अपने मार्केटिंग उद्देश्यों में सफलता नहीं मिल रही है तो अपने कंटेंट में आवश्यक सुधार करें.

Social Media Optimization के फायदे

Social Media Optimization के अनेक सारे फायदे बिज़नस और लोगों को मिलते हैं तभी आज के समय में सभी बिज़नस प्रमोशन के लिए SMO का सहारा लेते हैं. SMO के कुछ फायदे निम्नलिखित हैं –

सोशल मीडिया पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करने से आपके ब्रांड की Awareness बढती है. लोग आपके ब्रांड के बारे में जानने लगते हैं.
SMO के द्वारा आप विभिन्न प्रकार के मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं. जैसे कि लीड जनरेट करना, प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाना, अपनी सर्विस के लिए क्लाइंट प्राप्त करना आदि.
SMO को आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं, इसमें मार्केटिंग करने के लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को कोई पैसा नहीं देना पड़ता है.
वेबसाइट पर ट्रैफिक बढाने का SMO एक Powerful तरीका है.
SMO से आप पता कर सकते हैं कि आपके कस्टमर प्रोडक्ट को पसंद कर रहे हैं या नहीं.
SMO के द्वारा आप अपने कस्टमर से Direct Connect हो सकते हैं, उनसे बात कर सकते हैं और उनकी समस्याओं को सुलझा सकते हैं.

Social media optimization करने के क्या फायदा है?

Instagram Profile Optimization in hindi

अभी के समय में Instagram सबसे popular image sharing platform है क्योंकि की social media platform में सबसे से ज्यादा image अभी instagram पर ही share किया जाता है. जब से instagram में reels का features आया है तब से instagram popular short video sharing platform भी बन गया है.

Instagram की सभी features को देखते हुए और instagram की popularity को देखते हुए instagram को सही से optimization करके किसी भी business को बहुत तेज़ी से grow किया जा सकता है. तो चाहिए जान लेते हैं की instagram profile को किस अरह optimize किया जाता है?

Instagram में आपकी profile की username unique होना चाहिए.
Instagram में आपकी profile photo optimize होना चाहिए.
Instagram में आपकी Bio section सही से फिल होना ही चाहिए.
Instagram एक image sharing platform है इसलिए आपकी content image form में होना चाहिए.
अभी के समय में Instagram reals की बहुत चाहती है इसलिए आप short video के form में भी content पोस्ट कर सकते हैं.
Instagram में भी Hashtags अच्छे से काम करता है इसलिए आप instagram में hashtags का use कर सकते हैं.

Facebook Page Optimization in hindi

जब भी social media की बात होती है तो facebook का सबसे पहले नाम लिया जाता है क्योकि सभी social media platform में facebook का ही सबसे ज्यादा active user है या ये कहे की facebook में audience की population सबसे ज्यादा है.

इसलिए किसी भी bussiness को grow करने के लिए social media optimization में facebook page बनाकर उस page को सही से optimization करना बहुत जरूरी होता है. तो चाहिए जान लेते हैं की facebook page को हम सही से kaise optimize कर सकते हैं?

सबसे पहले आपको एक facebook page बनाना है और उस page का नाम आपके business के हिसाब से unique होना चाहिए.
आपके facebook page का username या URL customize होना चाहिए.
आपकी facebook page में photo और cover photo बिल्कुम optimize तरीके से लगा होना चाहिए यैसा नहीं की आपकी लोगो इतना छोटा हो की mobile में दिखे ही ना.
facebook page का about us section भरा होना चाहिए.
आपका अपने business के हिसाब से facebook groups भी होना चाहिए.
अभी के समय में images और videos ज्यादा चलता है इसलिए आप कोशिश कीजिये की image और video ज्यादा पोस्ट करें.

Twitter Profile Optimization in hindi

Twitter एक trending platform है जहाँ सब कुछ trending चलता रहता है, जैसे कोई news हुवा, किसी company को कुछ घोसना करना हुवा और भी trending चीज होती है जो current में चल रहा होता है.

twitter का use हर कोई नहीं करता है फीर भी twitter बहुत popular है. twitter को company, नेता, अभिनेता और भी बहुत popular लोग use करते हैं यानि twitter का उप्योह जाने-माने लोग ज्यादा करते है. तो चलिए हम जान लेते हैं की twitter को किस तरह optimize किया जाता है?

Twitter पर trending पोस्ट ही चलता है इसलिए आपकी कोशिश होनी चाहिए की trending content ही पोस्ट करें.
Twitter आर आप short content ही पोस्ट कर सकते हैं क्योंकि twitter में character limit होता है.
Twitter की पोस्ट में आप Hashtags का ज्यादा use कर सकते है इससे आपकी पोस्ट की viral होने की chances ज्यादा रहता है..
Twitter में आपकी profile की username Unique होना चाहिए.
Twitter profile में आपकी Bio section अच्छे से भरा हुवा होना चाहिए जो बुल्कुल unique होना चाहिए.
आपकी profile में proper header image लगा होना चाहिए.

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल इन्फॉर्मटिव लगा होगा अपने सुझाव और प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *