बिना Coding के Android Game कैसे बनाए ?

बिना Coding के Android Game कैसे बनाए ?

ये बात सुनकर आपको थोड़ा अजिब लगे कि लॉखो रूपये कैसे? तो जरा आप सोचो जब आप गेम खेलकर हर रोज 100 – 200 रूपये कमा लेते हो तो ये गेम बनाने App वाले लोग उस गेम से कितना कमाते होंगे जिसको खेलने वाले दुनियाँ के लॉखो लोग हैं।

एक Professional Realistic game बनाने के लिए आपको कोडिंग आना बहुत जरूर होता है, लेकिन इंटरनेट पर कुछ Software व Website मौजूद है जिनकी मदद आप अपना खुद का एक Normal Game बिना Coding के भी बना सकते है।

बहुत लोगो को लगता है ये Game App बनाने का तरीका बहुत मुश्किल काम है तो मुश्किल जरूर है लेकिन इतना मुश्किल नही की बनाया न जा सके क्योकि इससे बनाने वाले लोग भी मेरे जैसे और आप के जैसे ही है जब वो बना सकते है तो आप क्यो नही बना सकते हैं।

मैं ये नही कहूँगा कि इस पोस्ट को पढ़कर PUBG जैसा बड़ा गेम बना लेंगे क्योकि इस गेम को बनाने के लिए Creative Idea, Planning और Coding की जरूरत होती है जो आप एक दिन में नही सिख सकते है लेकिन इसका मतलब ये भी नही है कि इसको सिखा नही जा सकता है क्योकि आज की हमारी इंटरनेट की दुनियाँ में हर चीज करना पॉसिबल है।

जैसा कि हमने आपको अभी ऊपर बताया कि आप किसी भी Game को दो तरीको से बना सकते हो और उसे प्रोग्राम कर सकते हो और वो दो तरीके कुछ इस प्रकार से है।

  • बिना Coding के (Without Coding)
  • Coding से (With Coding)

Quick Ninja Se Online Game Kaise Banaye ?


Quick App Ninja: Online Free Game Maker एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपना खुद का गेम बना सकते हो इस प्लेटफार्म का एक Android App, एक iOS App और एक Website भी है जिसका आप गेम बनाने में उपयोग कर सकते हैं।

Quick App Ninja पर गेम बनाने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप Computer या Mobile किसी से गेम बना सकते हो और बिना Coding किये बना सकते है बस आपको Design Select करना है और Game Level सेलेक्ट करना है इसके बाद Game Automatic Create हो जाता है।

अगर आप मोबाइल फोन से गेम बनाने की सोच रहे हैं तो आपको Quick App Ninja की Android App Download करना होगा जोकि की फ्री नही हैं इसको आपको पैसे देकर खरीदना होगा तभी आप इस App को Download कर सकते हैं।

इसलिए मैं इसके Website से Computer पर Game बनाने के बारे में बताउंगा जो बिल्कुल फ्री है जहाँ से आप चार तरह के गेम बना सकते है जैसे – Graphics Game, Adventure Game, Classic Game और Arcade Game तो आइए देखते है गेम कैसे बनाते हैं।

Step 1. Quick Ninja App या Website ओपन करे
दोस्तो इसके सबसे पहले आपको Quick App Ninja की Website पर जाना होगा जिसके लिए आप Crome Browser में टाइप करे Quick App Ninja और पहले लिंक पर कि्लक करे या इस लिंक पर कि्लक करके भी डायरेक्ट इस बेवसाइट पर जा सकते हैं।

Step 2. Start Now या Register Now पर कि्लक करे
अब आपको Start Now या कोने में Register Now पर कि्लक करना हैं जिसमें आपको अपना नाम और Email Id डालकर Register करना है या Google से डायरेक्ट भी Register कर सकते हो।

Step 3. Create New Game पर कि्लक करे
अब आपके सामने पॉपअप करता हुआ एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें Create New Game जिसपर आपको कि्लक करना है।

Step 4. Game Types सेलेक्ट करे
दोस्तो जैसा कि आप जानते होगे गेम के कुछ Types होते है जैसे आप चित्र में देख सकते है जिसमें आपको अपना Type सेलेक्ट करना होगा कि आप किस तरह की गेम बनाना चाहते हैं।

Step 5. कोई Game Template सेलेक्ट करे
तो मैं यहाँ गेमिंग केटेगरी से Tiles को सेलेक्ट कर रहा हूँ जिसके लिए आपको Use This Template पर कि्लक करना होगा।

Step 6. Game का Image Upload करे
क्योकि आप इस गेम बनाने के तरीके में Tiles Game बनाना सीख रहे है तो आपको इसी ऑप्शन को लेकर चलना है जिसमें अब आपको एक Image Upload करना होगा।

Step 7. गेम का लेवल Add करे
जो आप Image Upload करेंगे उसके साथ नीचे आपको एक Question और उसका Answer Add करना हो जैसा आप ऊपर चित्र में भी देख सकते है इसी तरह आपको दूसरे लेवल Add करना है।

इसी तरह जब आप सभी लेवल Add कर लेंगें जो करीब 50 लेवल Add करना होगा तब आपको नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा Create Game जिस पर आपको कि्लक करना है।

Step 8. आपका गेम बनकर तैयार है
अब आपने जो गेम बनाया है वो तैयार हो चुका है जिसे आप Account में जाकर खेल सकते है Quick App Ninja आपको Playstore पर गेम पब्लिश करने का ऑप्शन देता है लेकिन शायद आप जानते होगे Playstore पर गेम पब्लिश करने के पैसे लगते है।


Appsgeyser से game कैसे बनाए ?

इस वेबसाइट की मदद से आप बिलकुल फ्री में अपना गेम बना सकते हो और Game को डाउनलोड करने के लिए सिर्फ आपको इनकी वेबसाइट पर Account बनाना पड़ता है।

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में Appsgeyser की Game Maker वेबसाइट को Open करे.
  • आप जिस Category का Game बनाना चाहते हो उस Category को चुने।
  • अब Game का Name, descreption और Game का Icon आदि जानकारी डाले।
  • जानकारी डालने के बाद में Create बटन पर क्लिक करे और आपका Game बनकर तैयार हो जाएगा।
  • यदि AppsGeyser पर आपका Account नही है तो बना लीजिए ताकि आप अपने Game को Download करके PlayStore पर Publish कर सको।

गेम बनाकर पैसे कैसे कमाए?

इस तरह आप दोनो तरीको से अपना खुद का गेम बना सकते है जिसके बारे में अच्छे से समझ गये होंगे लेकिन अब बात आती है गेम तो बना लिया लेकिन पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते है जिससे आप पैसे कमा सकते है

1. Google Ad Mob के जरिए

दोस्तो आपने देखा होगा बहुत सी गेम Ads आते है ये Ads पैसे कमाने के लिए ही लगाये जाते है उसी तरह आप भी अपनी गेम पर Ads लगा सकते है लेकिन इसके लिए अपनी गेम को Play Store में पब्लिश करना होगा जहाँ पर आपको 25$ एक बार देकर Play Store का एकउंट खरीदना होगा तभी आप Play Store पर अपनी गेम पब्लिश कर पायेंगे।

जब आपकी गेम Play Store पर पब्लिश हो जाती है जिसको कुछ लोग डॉउन लोड करके Use करने लगते है तब आप AdMob का Approvel लेके अपनी गेम पर Ads लगा सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते है ये तो था पहला तरीका।

2. अपनी गेम को Paid बनाकर

बहुत सी गेम होती है जिसको आप फ्री में डॉउनलोड नही कर सकते है डॉउनलोड बटन की जगह Price दिखाता है मतलब उतने रूपये जब आप Pay करते हैं तब डॉउनलोड का ऑप्शन आता है फिर आप उस गेम को डॉउनलोड करके खेल सकते है।

उसी तरह आप अपनी गेम को Paid रख सकते है जिसको खेलना होगा उतने रूपये देकर ही आपकी गेम खेल पायेगा लेकिन ये तरीका आपको तब उपयोग करना चाहिए जब आपकी गेम फेमस हो जाय अगर नये में इसका उपयोग करेंगे तो लोग आपकी गेम डॉउनलोड नही करेंगे क्योकि उन्हे पता नही है कि ये कैसी गेम होगी।

3. पैसे से खेलने वाली गेम बनाकर

दोस्तो बहुत गेम ऐसी होती हैं जिसमें लोग पैसे लगाकर गेम खेलते है जैसे Ludo Game जिसमें 4 लोग पैसे लगाते हैं जीतता है एक, मान लो चार लोग 10 – 10 रूपये लगाकर गेम खेलना शुरू करते है विजेता को देना होता है 30 रूपये मतलब 10 रूपये आप कमा सकते है।

इसी तरह आप अपनी गेम को बना सकते है Ludo के अलावा बहुत सी ऐसी गेम है जिसमें आप इस तरह का फीचर दे सकते है ऐसी गेम को काफी लोग पसंद भी करते है ऐसे ही फीचर पर Dreem11, mpl, जैसी बड़ी Apps Game काम करती है।

Sploder से गेम कैसे बनाए?

इस वेबसाइट की मदद से आप Arcade, Classic, Graphic और adventure इन चार Category के गेम बना सकते हो। साथ कि Sploder का खुद का Paid Softwear भी आता है जिसकी मदद आप अपनी पसंद का गेम बना सकते हो।

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में Sploder की वेबसाइट को Open करे।
  • अब Sploder पर अपना एक Account बना ले।
  • Account बनाने के बाद में Make Your Own Game पर Click करे।
  • अब अपने Game की Category को चुने।
  • Category चुनने के बाद Game का name, icon और descreption आदि जानकारी डाले।
  • Game की पूरी जानकारी डालने के बाद Elements को Dragऔर Drop करके आपना Game तैयार कर लीजिए।
  • गेम बनकर तैयार होने के बाद आप अपने Game को download व Share भी कर सकते हो।

AppsGeyser व Sploder के अलावा आप चाहो तो इन सभी वेबसाइटों की मदद से भी बिना Coding के अपना गेम बना सकते हो।

Coding की मदद से Android Game कैसे बनाए?

यदि आप अपना खुद का ludo, Pubg, Free Fire और Call Of Duty जैसा गेम बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको Coding आना बहुत जरूरी होता है। 

ऐसे Games को बनाने में बहुत सारी Coding करनी पड़ती है और कोडिंग Mobile में नही हो पाती है इसके लिए आपके पास एक Computer होना बहुत जरूरी होता है।

मोबाइल Game बनाने के लिए आपको ये सब Programming Languages आनी चाहिए।

  • C++
  • Java
  • HTML5
  • CSS3
  • JavaScript
  • SQL

इन सब Programming Languages को सीखने के बाद में आप बहुत ही आसानी से Android Games बनाने के प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर Android Studio और Unity को बहुत ही आसानी से चला पाओगे और अपना Game बना पाओगे।

Coding Game बनाने का Best तरीका है, क्योंकि इसमें सभी चीज़ों का कंट्रोल आपके पास होता है जिससे आप जैसा चाहे वैसा Game बना सकते हो।

यदि आपको Coding से Game बनाना नही आता है तो आप Online व Offline दोनो तरीको से सीख सकते हो और इसमें अपना कैरियर बना सकते हो और खुद का एक Professional Game बना सकते हो।

खुद का Game बनाकर पैसे कैसे कमाए ?

यदि बात की जाए गेम से पैसे कैसे कमाए तो आप In-App-Purchase व Ads लगाकर इन दो तरीको की मदद से पैसे कमा सकते हो।

In App Purchase में आपको अपने Game में कुछ ऐसे Items डालने पड़ते है की जिनको उपयोग करने के लिए User को कुछ पैसे देने पढ़े। जैसे PUBG में हमे Royal Pass के पैसे देने पड़ते है!

अपने Game में Ads लगाने के लिए आप Google का खुद का प्रोडक्ट उपयोग में ले सकते हो जिसका नाम Admob है। आप Admob पर अपना Account बनाकर तुरंत अपने App में Ads Show करवा सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो।

Admob पर खाता बनाने के लिए आपके पास में एक Email / Gmail Id और Mobile नम्बर होना चाहिए, फिर आप उस पर Account बनाकर वँहा से Ad Code कॉपी करके आप अपने Games में Ads शो करवा सकते हो।

इसके अलावा यदि आप अपने Game को Play Store पर Publish करना चाहते हो तो आपको एक बार 25$ देने पड़ेंगे फिर आप Life time के लिए जितने चाहो उतने App व Games प्लेस्टोर पर Publish कर सकते हो।

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल इन्फॉर्मटिव लगा होगा अपने सुझाव और प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।
  • 1. क्या हम बिना Adsense के भी पैसा कमा सकते हैं Online ?

  • Page Experience क्या है इसे कैसे ठीक किया जा सकता है

    Page Experience क्या है

  • अपना App कैसे बनाएं हिंदी में

    अपना App कैसे बनाएं हिंदी में,

  • President Murmu launches INS Vindhyagiri, 6th stealth frigate in Navy’s arsenal

2 thoughts on “बिना Coding के Android Game कैसे बनाए ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *