PDF फाइल डाउनलोड करते हैं तो रहे सावधान ,एक झटके में खाली हो सकता है अकाउंट

PDF फाइल डाउनलोड करते हैं तो रहे सावधान

PDF फाइल डाउनलोड ऑथेंटिक सोर्स


जब आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करते हैं, तो उनका ऑथेंटिक सोर्स से रिसीव होना काफी महत्वपूर्ण होता है। यानी जिन सोर्स पर आप भरोसा करते हैं वहां वायरस और मैलवेयर इंजेक्ट होने की संभावना कम होती है।

वहीं अनाधिकृत सोर्स और इंटरनेट से पीडीएफ डाउनलोड करते समय आपको काफी सतर्क रहना चाहिए। इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइटें हैं, लेकिन उनमें से सभी सुरक्षित नहीं हैं। पीडीएफ डाउनलोड करते समय जोखिम को कम करने के लिए प्रतिष्ठित वेबसाइटों, आधिकारिक सोर्स या प्रसिद्ध प्लेटफार्म से ही फाइल डाउनलोड करें।

Also readअपना App कैसे बनाएं हिंदी में

क्लिक करते समय रहें सावधान

इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय और पीडीएफ फाइल की लिंक को क्लिक करते समय क्लिक का बेहद ध्यान रखें। कई बार PDF फाइल डाउनलोड कराने के नाम पर फर्जी लिंक पर क्लिक करवाया जाता है, ताकि आपके डिवाइस का एक्सेस लिया जा सके। सुरक्षित रहने के लिए किसी PDF में लिंक पर केवल तभी क्लिक करें जब आप पूरी तरह सुनिश्चित हों कि वे विश्वसनीय हैं।

PDF फाइल डाउनलोड करते हैं तो रहे सावधान

लिंक्स और पॉप-अप्स के साथ सावधानी बरतें

संदिग्ध लिंक या बार-बार पॉप-अप विज्ञापनों वाली वेबसाइटों से PDF डाउनलोड करते समय सावधान रहें। ये संभावित रूप से मैलिसियस कंटेंट के संकेतक हो सकते हैं।

साइबर अपराधी अक्सर इंफेक्टेड पीडीएफ फाइलों को डाउनलोड करने या मैलिशियस लिंक पर क्लिक करने के लिए यूजर्स को लुभाने के लिए भ्रमित करते हैं। छेड़छाड़ किए गए PDF को डाउनलोड करने के जोखिम को कम करने के लिए अपरिचित लिंक पर क्लिक करने और पॉप-अप विज्ञापनों को तुरंत बंद करने से बचें।

Also read – 200+Travel Short Captions for Instagram हिंदी में

PDF फाइल डाउनलोड करते हैं तो रहे सावधान


फिशिंग से सावधान रहें

व्यक्तिगत जानकारी मांगने वाली पीडीएफ फाइलों से सावधान रहें। ये फिशिंग प्रयास हो सकते हैं, जहां हैकर संवेदनशील डाटा को प्राप्त करने के लिए आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं। हमेशा सतर्क रहें और ऐसे रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें।

कोई भी संवेदनशील जानकारी देने से पहले वेबसाइट के URL को अच्छे से चेक करें। फिशिंग अटैक होने पर आपको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहना महत्वपूर्ण है।

पीडीएफ फाइल हमारे डिजिटल जीवन में जरूरी हो गई हैं। इनका उपयोग विभिन्न प्रकार की सूचनाओं जैसे आधार कार्ड और डिजिटल स्लिप शेयर करने और स्टोर करने के लिए किया जाता है।

साइबर खतरों से जुड़े संभावित जोखिमों के कारण PDF फाइल डाउनलोड करते समय सतर्क रहना महत्वपूर्ण है। ऑनलाइन उपलब्ध सबसे बड़े जोखिमों में पीडीएफ भी शामिल है। अनजान और बिना किसी ऑथेंटिक सोर्स के पीडीएफ डाउनलोड करना आपके फोन को मैलवेयर से इंजेक्ट कर सकता है। इसलिए PDF फाइल डाउनलोड करते समय इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

वायरस के लिए स्कैन करें


पीडीएफ फाइल में वायरस या मैलवेयर हो सकते हैं जो आपके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आपके द्वारा डाउनलोड की गई किसी भी PDF फाइल को खोलने से पहले उसे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की मदद से स्कैन करना बेहद जरूरी है। इसकी मदद से वायरस या मैलवेयर से डिवाइस को बचाया जा सकता है।

Mobile में pdf file open करने के लिए best apps :-

दोस्तों प्ले स्टोर पर बहुत सारे पीडीऍफ़ व्यूअर apps है। लेकिन किसी भी app को मोबाइल में डाउनलोड नहीं करलेना चाहिए। किसी भी app को डाउनलोड करने से पहले उस app की सारी डिटेल्स चेक करनी चाहिए। क्योंकि कुछ ऐसे app ऐसे होते है। जो आपके मोबाइल के लिए परेशानी खड़ी कर देते है।

यहां पर दोस्तों मई आपको कुछ बेस्ट और trusted app के बारे में बता रहा हूँ। जिन्हें आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

1.Adobe Acrobat Reader
2.CamScanner
3.DocuSign
4.Fast Scanner
5.Foxit PDF Reader
6.Google PDF Reader
7.Google Play Books
8.Librera
9.Microsoft Word
10.MiXplorer Silver
11.Moon+ Reader
12.OfficeSuite
13.PDF Viewer Pro
14.WPS Office
15.Xodo PDF Reader

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल इन्फॉर्मटिव लगा होगा अपने सुझाव और प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *