Free में IPL दिखाने के बाद अब Jio cinema पर पैसे मांगना शुरू

Free में IPL दिखाने के बाद अब Jio cinema पर पैसे मांगना शुरू

बता दें कि जियो सिनेमा अभी तक पूरी तरह से फ्री था। लेकिन अब जियो सिनेमा ऐप चलाने के लिए चार्ज देना होगा। हालांकि कितना चार्ज देना होगा

जियो की तरफ से क्रिकेट फैंस को जोरदार झटका दिया गया है। दरअसल जियो ने अपने जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म के लिए चार्ज करने का ऐलान किया है।लेकिन कंपनी ने कंफर्म किया है कि जियो सिनेमा रिचार्ज को इस साल आईपीएल सीजन से पहले ही रोलआउट कर दिया जाएगा।

Jio Cinema के लिए देना होगा चार्ज


Jio Cinema एक ऐप बेस्ड डिजिटल कंटेंट प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म है, जिसे जियो का बैकअप मौजूद है। इस ऐप पर फ्री में यूजर्स टीवी चैनल्स का लुत्फ उठाते थे। इसके लिए मोबाइल में जियो रिचार्ज होना जरूरी था। इसके बाद यूजर्स ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फ्री में मूवी, शोज, न्यूज, म्यूजिक और क्रिकेट का लुत्फ उठाते थे। वही इस बार जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल का प्रसारण किया जा रहा था। इससे जियो के ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था। क्योंकि जियो सिनेमा ऐप का लुत्फ जियो यूजर्स ही उठा सकते थे। ऐसे में एयरटेल को नुकसान हो रहा था।


एयरटेल का आरोप जियो कर रहा नियमों का उल्लंघन


लेकिन इससे जियो की प्रतिद्वंदी कंपनी एयरटेल ने नियमों का उल्लंघन माना और जियो के खिलाफ टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी Trai में शिकायत की। इसमें ब्रॉडबैंड और डिजिटल ऐप के लिए कानून बनाने की मांग की गई। एयरटेल का कहना है कि जियो डीटीएच को खत्म करना चाहती है। जहां डीटीएच पर मैच देखने के लिए 19 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं। वही जियो सिनेमा पर क्रिकेट मैच को फ्री में देखा जा सकता है।

क्या अब फ्री में नहीं देख पाएंगे आईपीएल?

आईपीएल 16 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. रिपोर्ट्स की माने तो जियो आईपीएल के फाइनल के बाद अपने यूजर्स से पैसे चार्ज करना शुरू करेगा. कंपनी के मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जियो सिनेमा अपने प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज़ को जोड़ना का प्लान बना रहा है. अब देखना होगा कि जियो किस प्लान के साथ आता है. वहीं बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखते हुए जियो किस प्राइज़ लिस्ट के साथ आएगा, ये देखना दिलचस्प होगा. फ्री में आईपीएल दिखाने के बाद अब जियो सिनेमा पर ऐप देने होंगे 999 रुपये.

Free में IPL दिखाने के बाद अब Jio cinema
Free में IPL दिखाने के बाद अब Jio cinema

क्या होगी प्राइज़ लिस्ट?

जियो सिनेमा अपने यूजर्स से कितना पैसा चार्ज करेगी, एप की प्राइज़ लिस्ट क्या होगी? अभी ये तय होना बाकी है. ज्योति देशपांडे ने अपने इंटरव्यू में बताया कि क्यों जियो की ओर से ऐसा करना की योजना बनाई जा रही है. ऐसा कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए और भारतीय मार्केट में मौजूद प्लेटफॉर्म के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए कर सकती है. अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने इस बात का भी खुलासा किया कि प्लेटफॉर्म पर नया कॉन्टेंट 28 मई से पहले ही उपलब्ध होगा. हालांकि अभी दर्शक फ्री मैच का लुत्फ ले पाएंगे.

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल इन्फॉर्मटिव लगा होगा अपने सुझाव और प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *