Facebook एड से पैसे कैसे कमाते हैं?

Facebook एड से पैसे कैसे कमाते हैं?

बहुत सारे लोग इस सवाल का जवाब जानना चाहते है, लेकिन मैं आपको बता दूँ कि फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे- Facebook Page, Facebook Ads, FB Marketplace, FB Reels, FB Group, Sponsorship, Affiliate Marketing, Freelancing आदि। आप इन तरीकों से फेसबुक से लाखों रूपये कमा सकते हैं।

मैं आपको इस आर्टिकल में Facebook से पैसे कैसे कमाए, के बारे में विस्तार से बताऊँगा। और साथ में यह भी बताऊँगा कि आप फेसबुक से 1 लाख रूपये से ज्यादा कमा सकते है

Facebook Criteria क्या हैं

अपने फेसबुक पेज या अकाउंट पर 5,000 फॉलोअर्स लाना।
60 दिनों में अपने वीडियो पर 60,000 Minutes का Views Time लाना।
आपके अकाउंट पर कम से कम 5 Reels Videos होने चाहिए।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए Facebook Reels काफी गज़ब का तरीका है।

1. Facebook Marketplace से पैसे कमाए


अगर आप कोई भी बिज़नेस या व्यापार करते है तो आप अपने बिज़नेस को Facebook Marketplace की मदद से ऑनलाइन ला सकते है। मतलब आप Facebook Marketplace फीचर की मदद से अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन Facebook Audience को बेच सकते है।

अगर आपको नही पता कि Facebook Marketplace पर प्रोडक्ट कैसे बेचे, तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।

आप सबसे पहले फेसबुक ऑपन करें और उसमें अपना फेसबुक अकाउंट ऑपन करें।
अब आप प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और फिर Marketplace वाले विकल्प को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको सबसे ऊपर एक “Sell” का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें, और Items, Vehicles या Homes for sale or Rent में किसी एक को चुने।
इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट की कुछ डिटेल्स और फोटो डालने है। और फिर Publish पर क्लिक करना है।
इस तरह आप अपने प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस पर Add कर सकते है, और फिर ऑर्डर मिलने पर उसे डिलीवर करके पैसे कमा सकते है.

नोट: आप अपने प्रोडक्ट को जल्दी बेचने के लिए Facebook पर विज्ञापन भी दे सकते है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे।

2. Facebook Reels से Bonus Cash कमाए


आजकल बहुत सारे लोग Facebook Reels देखना काफी पसंद कर रहे है, और फेसबुक रिल्स काफी जल्दी वायरल भी हो जाती है। आप Facebook Reels की मदद से अपने फेसबुक अकाउंट या पेज पर फॉलोअर्स और Views बढ़ा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको अपना फेसबुक अकाउंट Professional Account में बदलना होगा। इसके बाद आप फेसबुक रिल्स अपलोड करके अपने अकाउंट को मोनेटाइज कर सकते है और फिर पैसे भी कमा सकते है।

अगर आप Facebook Criteria पूरा कर लेते है तो उसके बाद आप फेसबुक रिल्स से पैसे कमा सकते है। फेसबुक ने 22 फरवरी 2022 को Facebook Reels Play Bonus का फीचर्स शुरू किया था, जिसके तहत सभी Quality Reels Video बनाने वाले क्रिएटर को फेसबुक हर महीने कुछ डॉलर भुगतान करेगा।

3. Facebook Group बनाकर पैसे कमाए


आप फेसबुक पर भी WhatsApp की तरह ग्रुप बना सकते है और फिर उनके साथ अपने विचारों, भावनाओं और Interest को साझा कर सकते है। अगर आपके फेसबुक ग्रुप में 10,000 से ज्यादा मेंबर बन जाते है तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है।

फेसबुक ग्रुप बनाने के बाद इससे पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके हैं, जैसे-

Paid Post Publish करके
अपना ग्रुप उधार देकर
Event Create करके
Sponsorship की मदद से
URL Shortener की मदद से
Cross Promotion करके
Premium Group बनाकर चार्ज लेना
अपने व्यवसाय के लिए Leads को Generate करके.

4. Facebook Ads लगाकर पैसे कमाए


फेसबुक एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके सबसे यूजर्स यानी लगभग 32 करोड़ यूजर्स केवल भारतीय है। इसका मतलब है कि आपको फेसबकु पर अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए बहुत सारे Customers मिल जाएंगे।

आप फेसबुक पर अपना विज्ञापन या Ads दे सकते है, जिससे आपके प्रोडक्ट की Sales कई गुना अधिक बढ़ जाएगी। पहले फेसबुक पर बड़ी-बड़ी कंपनियां ही विज्ञापन दे सकती थी, लेकिन अब वो समय नही है। भले ही आपका बिज़नेस छोटा हो, लेकिन आप भी Ads दे सकते है।

Facebook Ads के फायदे

इससे आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की Sales को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
फेसबुक विज्ञापन से आप टारगेट ऑडियंस को प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकते है।
इसमें आप Worldwide Audience में Ad दिखा सकते है।
फेसबुक में विज्ञापन देना काफी आसान है।
इससे आप अपने फेसबुक पेज को भी प्रमोट कर सकते है।
अगर आप अपने पैसे को डबल करना चाहते है तो कुछ ऐसे ऐप भी है जिससे आप अपने पैसे डबल कर सकते है। मैने पैसा डबल करने वाला ऐप पर एक Detailed आर्टिकल लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

5. Facebook Page बनाकर पैसे कमाए


आप फेसबुक पेज बनाकर जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते है, क्योंकि फेसबुक पेज के लिए User Reach काफी ज्यादा है। मतलब आप फेसबुक पेज पर अपना कोई वीडियो जल्दी वायरल कर सकते है।

अत: आपको फेसबुक पेज बनाना होगा, जो काफी आसान है। अगर आप नही जानते कि फेसबुक पेज कैसे बनाए, तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।

फेसबु ऐप ऑपन करें।
इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
अब Pages वाले विकल्प को चुने।
इसमें आपको सबसे ऊपर “Create” का बटन मिलेगा, उसे दबाए।
अब आप Get Started पर क्लिक करें और अपने पेज का नाम दे।
अगले स्टेप में कैटेगरी चुनकर “Create” पर क्लिक करना है।
अब आपको अपना Goal सेलेक्ट करना है और फिर फोटो अपलोड करना है।
इसके बाद आपको अपने दोस्तो को इंवाइट करना है और फिर अंत में आपका पेज बनकर तैयार हो जाएगा।
अब आपको अपने पेज पर ज्यादा से ज्यादा Liked और Followers लाने है। और साथ ही Reels अपलोड करके Views भी बढ़ाना है। अगर आप एक बार क्रिटेरिया पूरा कर देते है तो आप Monetization Tool Facebook पर जाकर अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते है।

6. FB Account Manage करके पैसे कमाए


फेसबुक अकाउंट मैनेजमेंट एक बहुत अच्छा काम है जिससे आप हर घंटे काम करके पैसे कमा सकते है। Facebook पर आपको कई बड़े-बड़े Celebrities मिल जाएंगे, जिनके लिए आप अकाउंट मैनेजमेंट का काम कर सकते है।

क्योंकि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के पास अपना अकाउंट मैनेज करने के लिए टाइम नही होता है। तो ऐसे आप उनके अकाउंट को मेनेज कर सकते है। यानी आपको उनके अकाउंट रेगुलर पोस्ट और वीडियो अपलोड करने है।

और साथ उनके fans के कमेंट को पढ़कर सही जवाब भी देना है। इसके अलावा भी काफी काम होते है। अगर आप किसी सेलिब्रिटी के लिए मैनेजमेंट का काम करते है तो आप उनके एक मैनेजर बन जाते है। इससे आपको समाज में सम्मान भी मिलता है।

7. URL Shortener से पैसे कमाए


आप अगर आसानी से फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है तो URL Shortener आपके लिए काफी मजेदार तरीका है। क्योंकि इसमें आपको केवल किसी वेब पेज का Url Short करके फेसबुक पर शेयर करना है।

अगर कोई व्यक्ति आपके यूआरएल को क्लिक करता है तो आपको उस क्लिक करके बदले पैसे मिलेंगे। और उस व्यक्ति को कुछ विज्ञापन दिखाई देंगे, जिसके बाद वह मुख्य वेब पेज पर पहुंच जाएगा।

उदाहरण के लिए आपका कोई फेसबुक पेज या ग्रुप है, जो पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताता है। आपको कोई भी ऐप चुनना है, जैसे की Facebook, और फिर उसकी लिंक को कॉपी करके किसी URL Shortener वेबसाइट पर डालना है।

इसके बाद वह वेबसाइट आपको शॉर्ट यूआरएल देगी। अब आपको इस लिंक को फेसबुक ग्रुप और पेज पर शेयर करना है और लोगों को बताना है कि वे इस लिंक से Facebook ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक को क्लिक करेगा तो उसके कुछ विज्ञापन दिखाई देने के बाद वह Facebook को डाउनलोड करने वाले पेज पर पहुंच जाएगा। इस तरह आप किसी भी वेब पेज के लिंक से पैसे कमा सकते है।

8. PPC वेबसाइट से पैसे कमाए



PPC का फुल फॉर्म “Pay Per Click” है, जिसका मतलब है कि इस प्रकार की वेबसाइट आपको विज्ञापन के प्रति क्लिक पर आपको पैसे देती है। आप PPC वेबसाइट की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

PPC वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपके पास खुद का ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए। इसके बाद आपको किसी भी PPC Network वेबसाइट पर आवेदन करना है। अगर आपको अप्रूवल मिल जाता है तो आप पैसे कमा सकते है।

इसके बाद आप PPC वेबसाइट के विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगा सकते है, और अपने ब्लॉग की लिंक को फेसबुक पर शेयर कर सकते है। इस तरह आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है।

Best Top PPC Networks Website:

Media.net
Google AdSense
Infolinks
Bidvertiser
Revcontent
ClickAdilla आदि।
Read More: 2023 में Paise Kamane Wala App (₹350 से ₹900)

फेसबुक से लाखों रूपये कमाए With Proof
फेसबुक एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप है, जिससे रियल में लाखों रूपये कमा रहे है। इस आर्टिकल में मैने फेसबुक से पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके बताएँ हैं। अगर आप केवल फेसबुक पर पेज बनाकर Quality Reels अपलोड करते है तो भी आप एक महीने 1 लाख रूपये से ज्यादा कमा सकते है।

मैने Proof के लिए नीचे एक वीडियो दिया है जिसमें सचिन जी ने फेसबुक रिल्स की मदद से एक महीने में $1300 यानी लगभग 1 लाख रूपये कमाए हैं। आप भी फेसबुक के Criteria को आसानी से पूरा करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है। क्योंकि फेसबुक में 5000 फॉलोअर्स और 60,000 Minutes का टारगेट पूरा करना ज्यादा मुश्किल नही है।

वैसे आप फेसबुक रिल्स के अलावा Affiliate Marketing, Digital Marketing, Sponsorship, Facebook Marketplace आदि की मदद से भी पैसे कमा सकते है। अत: आप फेसबुक की मदद से हर महीने 2 से 3 लाख रूपये बड़े आराम से कमा सकते है।

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करे?

उत्तर: फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पेज Professional Account में Switch करना है। इसके बाद आपको Facebook Monetization Tool पर जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *