Fiverr से क्या पैसे कमा सकते हैं
जी बिलकुल आप Fiverr पर पैसे कमा सकते हैं पार्ट टाइम या बिजनेस दोनो ही तरह से आप पैसे कमा सकते हैं
यदि आप का budget अधिक है तो आप अपने काम के लिए pro freelancer या किसी company को भी यहाँ से hire कर सकते है। बहुत से companies ऐसी है जो online freelancing websites पर भी अपनी service provide करती है। तो यदि आप buyer है और आपका budget अच्छा है तो आप किसी company को भी अपने काम के लिए hire कर सकते है।
- Fiverr pro- अगर आप किसी highly skilled freelancer को hire करना चाहते हैं तो fiverr pro आपके लिए ज्यादा सही option रहेगा। Fiverr pro पर आपके लिए freelancers खुद fiverr select करता है। आपको यहाँ world class freelancer मिल जायेंगे।
- Fiverr business- अगर आप एक business owner है तो आप fiverr business को choose कर सकते हैं। Fiverr business पर आप अपने लिए Freelancers की पूरी टीम hire कर सकते है। आपको अलग-अलग freelancers से deal करने की जरूरत नही है। Fiverr आपको,आपका अपना personal success manager भी provide करता है जो आपके लिए best freelancers को find करता है। यहाँ पर business clients को उनके business needs की हिसाब से बहुत सी सुविधाएं मिलती है। आपको यहाँ पर आपके सारे projects और उससे जुड़ी सारी जानकारियां एक ही dashboard पर मिल जायेंगी। वैसे तो business account बनाने के लिए 149 dollars का वार्षिक शुल्क लगता है पर अभी fiverr business join करने पर आपका पहले साल का कोई शुल्क नही लगेगा।
Fiverr पर buyer के लिए Account कैसे बनाएं?
यदि आप buyer है और आप किसी फ्रीलान्सर की gig को buy करना चाहते हैं या आप भी अपनी कोई service को sell करना चाहते है. तो दोनों ही condition में आपको fiverr पर अपना account create करना होगा तभी आप यहाँ पर किसी को hire या अपनी service provide कर सकते है। Fiverr पर account बनाना बहुत ही आसान है।
- Fiverr पर buyer account बनाने के लिए आपको सबसे पहले खुद का account बनाना होगा। जिसके लिए आपको इस पर click करना होगा।
- अब आपके सामने form fill करने को आ जायेगा। जिसमे आपको अपनी details भरनी है। जैसे कि अपना name और password और एक secret question भी दिया होता 2nd layer security के लिए। तो जो भी आप इस का answer डाल रहे है वह आप हमेशा याद रखे।
- अब आप को अपना user name choose करना होगा।
- जब form पूरा fill हो जाये तो उसे submit कर दे और अब आपको अपने email id में जाना है जो कि अपने account create करते वक़्त डाला था।
- यहाँ एक fiverr की तरफ से verification करने के लिए email आया होगा। तो आपको उस link पर click करके account verify कर लेना है।
- फिर दोबारा से page को refresh करके account में sign in कर ले।
- अगर आप इन सभी process से बचना चाहते है तो आप direct अपने google account के माध्यम से भी fiverr में login कर सकते है।
- आप Continue with Facebook, Continue with Google और Continue with Apple पर Click करके भी आसानी से Fiverr join कर सकते हैं और कोई verification भी नहीं करना पड़ेगा।
- अब आप किसी भी freelancer को hire करने के लिए ready है।
- लेकिन जब आप किसी freelancer को hire करते है तो उस वक़्त आप से payment method को पूछा जाता है। जो कि अक्सर हम अपने ATM card के माध्यम से ही करते है। तो payment proceed करते वक़्त आप अपनी atm की details website पर save न करे।

Buyer को कैसे किसी भी freelancer को hire या gig buy करना चाहिए?
Freelancer को अपने काम के लिए hire करते वक़्त बहुत सी चीज़ों पर ध्यान रखना चाहिए।
- आप को पहले तो अपना budget देखना है कि आप कितने budget तक का freelancer afford कर सकते है। क्योंकि ज्यादा पुराने और experience वाले sellers महँगी service provide करते है।
- सबसे पहले तो आप को यह देखना होगा कि आप जिस काम के लिए freelancer को hire कर रहे है। क्या वह उस काम को करने के काबिल है या नही। मतलब की उसकी rating क्या है। और उसके reviews कैसे है।
- अब आप को जो भी seller सही लगता है उससे पहले message के द्वारा बात करे। और अपनी requirement को अच्छे तरीके से समझाए। और उन से राय भी माँगे ताकि आपको इस बात का पता चल सके कि क्या जिसे आप hire कर रहे है वह आप की बात को समझ पाया है या नही।
- यदि आप किसी नए seller को hire कर रहे है। तो आप एकदम से bulk में orders place न करे। पहले उससे काम के related कुछ sample ज़रूर मांग ले या फिर केवल एक ही order को place करे। ताकि आपको पता लग सके कि क्या वह आपके के लिए सही है या नही।
- अब अगर आपको order place नही करना आता है या आपको gig ढूंढने में problem आ रहा या किसी नए प्रकार का order जैसे अधिक amount में work देना चाहते है तो आप seller के बोल कर custom order भी बनवा सकते है।
- जब आप order place करते है तो उस दौरान आप अपनी requirements को अच्छे से seller को बताए और यह भी देख ले कि seller आपको कितनी बार revision option provide कर रहा है। ताकि यदि आपको काम पसंद न आये या कुछ correction करवाना हो तो आप उसको सही करने के लिए revision request डाल सके।
- सभी चीज़ों को देख कर आप order को place करे।
Fiverr Seller level क्या है?
Fiverr में तीन प्रकार के seller level है। जो कि यह बताते है कि seller की service कैसी है। और यह कितना trusted है तथा कितना पुराना है। seller level orders पर भी depend करता है कि seller ने कितना sale किया है। first level में अधिकतर नए seller होते है जिनको या तो अधिक समय fiverr पर नही हुआ है या उन्होंने अधिक sale नही की होती है।
वही second level के seller वो sellers होते है जो कि buyers के लिए अधिक trusted होते है और उनको fiverr पर काम करते हुए भी अधिक समय हो गया होता है। और third level में pro seller आते है। जो कि अधिक महँगे होते है trusted होते है।
Fiverr पर किसी Order को कैसे Cancel करे?
यदि आप ने कभी गलत gig buy कर ली है या फिर आप ने कभी गलत व्यक्ति से gig buy कर लिया है। तो ऐसे में आप चाहे से अपने order को cancel भी कर सकते है। order cancel करने से पहले आपको buyer से बात करनी होगी और अपने problem के बारे में बताना होगा। उसके बाद यदि दोनों व्यक्तियों में mutual understanding बनती है, तो आप आसानी से order को cancel कर सकते है।
उसके लिए आपको seller को cancel order के लिए request करना होगा। और एक पर्याप्त region भी उसमे लिखना होगा कि आप किस वजह से order को cancel कर रहे है। इसके बाद जब seller आपकी request को approve कर देगा। तब आपका order cancel हो जाएगा और आपके पैसे fiverr account में वापिस मिल जायेंगे। लेकिन यदि seller buyer के cancel request को approve नही करता है तो इसके लिए fiverr team से बात कर सकते है।

Fiverr Mobile App
Fiverr का अपना एक मोबाइल एप भी है जिससे buyer और seller कभी भी एक दूसरे को contact कर सकें। Android smartphone user इसे Playstore और iOS user इसे App store से download कर सकते है। Buyer mobile app की मदद से कभी भी और कंही से भी order place कर सकते है और seller से project की updates भी ले सकते है। Seller भी app की मदद से buyer के किसी भी सवाल का जवाब तुरंत दे सकता है।
Fiverr पर Account बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें – Join fiverr
Fiverr Referral program–
अगर आपके पास पहले से कोई fiverr account नहीं है तो आप ऊपर दिए गए link से fiverr को join कीजिए, नया अकाउंट बनाने पर आपको अपने पहले ऑर्डर पर एक विशेष छुट दी जाएगी और fiverr join करने के बाद अगर आप अपने किसी दोस्त को अपना रेफरल लिंक भेजते हैं और वो आपके लिंक से fiverr join करके कुछ ऑर्डर करता है तो इससे आप दोनों को ही 10% (upto 100 dollars) का discount मिलेगा।
एक बार जब आपका account बन जाता है तो आप भी अपने दोस्तों को invite करके discount का फायदा उठा सकते हैं।
Fiverr referral program के द्वारा किसी friend को invite करना बहुत आसान है। आइए, fiverr referral program के 3 easy steps को details में जानते हैं।
- सबसे पहले आपके friend को “Refer a Friend” button पर click करना होगा। Referrals को email, facebook, twitter, linkedin, ब्लॉग पोस्ट और google plus आदि की मदद से शेयर किया जा सकता है।
- आप जब इस invite के द्वारा fiverr को join करते है और तो आपको आपकी पहली purchase पर 10% (upto 100 dollars) का discount मिलेगा।
- आपके द्वारा order place करने पर आपके द्वारा order किए गए amount का 10% (upto 100 dollars) आपके friend को fiverr credits के तौर पर मिलेगा।
- fiverr पर अकाउंट बनाने के बाद अगर आप चाहें तो इसके affiliate प्रोग्राम को जॉइन करें, और इसके services को प्रमोट कर के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
Fiverr पर Profile Set Up कैसे करें?
अब जबकी आप ने आपका अकाउंट फाइवर पर बना लिया है और आप यहाँ पर freelancing करना चाहते है तो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की सबसे पहले आप अपना profile set up कर लें क्योंकि gig देखने के पहले clients आपका प्रोफाइल देखतें है।
तो आइए जानते है की fiverr पर Profile Set up कैसे करते है?
- 1. दोस्तों Fiverr में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट या मोबाइल एप पर जाना होगा.
- 2. इसके बाद यहाँ आपको Join के बटन पर Click करना होगा , यहाँ आपको ज्वाइन करने के 3 विकल्प दिखाई देंगे.
- • पहले आप्शन में – Continue With Facebook लिखा होगा. अगर आप अपने Facebook खाते से fiverr में जुड़ना चाहते हैं तो इसपर क्लिक करके आगे बढ़ जाइए.
- • दुसरे ऑप्शन में आपको Continue With Gmail दिखाई देगा. अगर आप अपने जीमेल अकाउंट से यहाँ SIGNUP करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.
- • तीसरे विकल्प में आपको अपने ईमेल से SINGUP करने का मौका दिया जाता है. इसके लिए आपको यहाँ क्लिक करना होगा और अपना ईमेल लिखना होगा. और क्लिक करके आगे बढ़ना होगा. इसके बाद आपसे आपका यूजर NAME और पासवर्ड पूछेगा. इसे भरकर आप JOIN बटन पर क्लिक कर दें. |
- 4. Join करने के बाद आपको एक पेज Page दिखाई देगा जिसमें आपको अपना इमेल Confirm करने के लिए कहा जाएगा, इसके लिए आपको अपना इमेल चेक करना होगा जहाँ fiverr का एक मेल आया होगा और उमसे एक लिंक होगा जिसपर क्लिक करते ही आपका इमेल कन्फर्म हो जायगा. और आपका fiverr Account भी Activate हो जाएगा|
- Fiverr का अकाउंट कैसे सेट करें | Fiverr Account Setting
- खाता बनाने या SIGNUP करने के बाद आपको इसकी प्रोफाइल सेटिंग (attractive description for fiverr) करनी होती है. इसमें आपकी Profile Right Side में Show होगी जहाँ क्लिक करना होगा. और अपनी जानकारी भरनी होगी . जैसे आपको अपना नाम लिखना होगा, इमेल एड्रेस लिखना होगा, आपने जो काम या गिग्स यहाँ दिए हैं वह किनी देर तक शो हो वो ऑनलाइन स्टेटस में सेट करना होगा. यह सब भरने के बाद सेव पर क्लिक करना होगा.
- इस स्टेप को पूर्ण करने के बाद आपको अपनी पब्लिक प्रोफाइल सेट करनी होगी . जो दुसरे लोगों को दिखाई देती है.
- 1. सबसे पहले आपको अपनी Profile Photo लगानी होती है . आप अपनी कोई भी फोटो यहाँ अपलोड कर सकते हैं अगर आप अपनी कोई फोटो लगते हैं तो लोग आपको पहचानने लगते हैं और आपकी एक इमेज ऑनलाइन मार्किट में बन जाती है. और जब आप किसी दुसरे प्लेटफार्म जैसे youtube, फेसबुक पर काम करते हैं तो लोग आपको इस इमेज का फायदा होता है .
- 2. इसके बाद आपको Something About You में अपने और अपने काम के बारे में लिखना होता है. आप इसमें 150 से 300 Character लिख सकते हैं.
- 3. इसके बाद आपको पर भाषा का चयन करना होता है जिस भाषा में आप लोगों से बात कर सकते हैं या डील कर सकते हैं.
- 4. इसके बाद आपको Save Change पर क्लिक करके प्रोफाइल सेव करनी होती है. |
- इस प्रकार आपकी Fiverr पर पूरी Setting हो जाएगी और आप इसमें काम कर सकते हैं.|
Fiverr पर GIGS कैसे सेल करें | Best Gigs to Sell on Fiverr
अपनी सेवा या बनाई हुई GIG को बेचने के लिए या दूसरों तक पहुँचाने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं.
इसके लिए सबसे पहले fiverr में बने अपने Account पर Click करें, और फिर उसमें Start Selling विकल्प पर Click करे, इसके बाद आपको Create A Gig लिखा दिखाई देगा. अब यहाँ क्लिक करके आपको अपना बनाया Gig Sell करना होता है . और यह स्टेप पूरे करने होंगे :-
1. सबसे पहले आप Gig Title में अपना टाइटल लिखें .
2. इसके बाद Category वाले ऑप्शन में उस काम या Gig की कैटेगरी लिखें.
3. अब आपको अपनी बनाई gig की Cover Photo लगानी होती है .
4. इसे बाद आपको Gig Gallery दिखाई देगा उसमें भी आपको अपने काम से सम्बंधित कोई Photo लगानी होती है .
5. अब आप Description ऑप्शन में वह सारी जानकारी लिखें जिपर आपने gig बनाया है. जैसे आप क्या ऑफर कर रहे हैं कैसा काम करेंगे आदि.
6. इसके बाद आपको Tags वाले ऑप्शन में अपने काम से सम्बंधित Tags लगाने होते हैं. जब कोई इन टेग को सर्च करेगा तो आपका gig दिखाई देगा.
7. इसके बाद आप Save & Continue बटन पर Click कर दें .
इस प्रकार से कोई भी Fiverr पर अपने काम या gig को सेल कर सकता है और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
Gig क्या होता है ?
अगर आप एक seller है तो एक अच्छी gig होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आपको कोई भी काम आपकी gig के basis पर ही मिलेगा तो एक अच्छी gig होना किसी भी seller के लिए बहुत important बात है।
Gig fiverr पर service को कहा जाता है जो कि seller के द्वारा अपने service को describe करने के लिए buyer के सामने पेश किया जाता है। यह ऐसा ही है जैसे जब आप किसी shop पर कुछ सामान लेने के लिए जाते है और वहाँ sample के तौर पर बाहर कुछ सामान रखा होता है। वैसे ही gig के जरिए seller अपने service के बारे में बताता है कि वह किस प्रकार की service अपने ग्राहकों को प्रदान करता है।

Fiverr पर पैसे कैसे मिलते हैं | Fiverr Apna App Se Paise Kaise Kamaye
जब आप अपनी पहली सेल करेंगे तो आपको 5$ मिलेंगे. लेकिन जैसे जैसे लोग आपके काम को पसंद करने लगेंगे और आपकी एक पहचान बन जायगी वैसे वैसे आप अपनी दी गई सेवा के बदले अधिक पैसा ले सकते हैं.
Fiverr आपके द्वारा कमाए गए पैसों में से कुछ पैसे अपने पास रखता है और बाकी पैसे आपको ऑनलाइन माध्यम से जैसे Paypal द्वारा भेजा जाता है . उदाहरण के लिए जब आप अपनी पहली सेल करते हैं और आपको 5$ मिलता है तो उसमें से fiverr 1$ अपने पास रख लेता है और 4$ आपको भेज देता है.
Alternative of Fiverr | Alternatives to Fiverr
कुछ लोग फीवर एप जैसे और भी प्लेटफार्म पर काम करना चाहते हैं. इसीलिए हम आपको यहाँ कुछ ऐसे प्लेटफार्म या एप की जानकारी दे रहे हैं जहाँ आपको ऑनलाइन वर्क आसानी से मिल सकता है.
- Freelancer
- Upwork
- 99designs
- Guru
- Toptal
- PeoplePerHour
- Truelancer
- Outsourcely
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल इन्फॉर्मटिव लगा होगा अपने सुझाव और प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।