Caption के साथ WhatsApp पर फोटो Kaise forward करें

Caption के साथ WhatsApp पर फोटो Kaise forward करें

तो दोस्तो हम आज व्हाट्सएप के नए फीचर के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने व्हाट्सएप के अनुभव को और भी बेहतर बना सकते हैं

एंड्रॉइड और आईओएस पर WhatsApp को एक नया अपडेट मिलना शुरू हो गया है। नए अपडेट में कंपनी ने दो नए फीचर- कैप्शन के साथ फोटो फॉरवर्ड और पोल को पेश किया है। अपडेट अब यूजर्स के लिए Google Play Store और Apple App Store के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। 

जानिए क्या होता है Forward Media With Caption’ 

दोस्तो आपको बता दें कि वॉट्सऐप का ‘forward media with caption‘ फीचर अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐप का लेटेस्ट फीचर यूजर्स को इमेज , वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट को Caption के साथ फारवर्ड करने की अनुमति देगा। इसके अलावा इसमें आपको Caption को हटाने का विकल्प भी मिलता है। WhatsApp का ‘फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन’ फीचर पहले iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। 

नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है। इसके अलावा, आपके पास वॉट्सऐप का एक्टिव अकाउंट होना भी जरूरी है। 

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो 

  • अपने स्मार्टफोन पर अपडेटेड वॉट्सऐप ऐप खोलें 
  • image को चुनने के लिए उस पर देर तक दबाएं। एक बार चुने जाने के बाद, top-right corner पर तीन dots पर tep करें। 
  • दिखाई देने वाले विकल्पों की list से, Share पर tap करें। 
  • Share menu में WhatsApp app पर tap करें. 
  • उस contact Select करें जिसके साथ आप caption की गई image share करना चाहते हैं। एक बार हो जाने के बाद, निचले right corner में हरे रंग के भेजें button पर tap करें। 
  • iPhone पर Captions के साथ WhatsApp Images Forward करें 
  • यदि आपके पास एक iPhone है, तो आपको किसी अन्य user को WhatsApp images को captions के साथ Forward करने के लिए इन steps का पालन करना होगा। यहां आपको क्या करना है। 
  • WhatsApp खोलें और caption text को hold करें। यह caption text select करेगा; Copy option पर tep करें। 
  • एक बार copied हो जाने के बाद, उस image को tap करके रखें जिसे आप forward करना चाहते हैं और forward विकल्प पर tep करें। 
  • इसके बाद Forward icon पर tap करें और WhatsApp app को चुनें। अब, उस व्यक्ति को चुनें जिसे आप caption की गई image को Forward करना चाहते हैं। 
  • अब WhatsApp आपको image में caption जोड़ने के लिए कहेगा। पहले step में आपके द्वारा copied किए गए text को paste करें और Send button पर tap करें। 
  • इतना ही! इस तरह आप अपने iPhone पर WhatsApp Images को captions के साथ forward कर सकते हैं। 

दोस्तो आपको आपको जरूरी बात बता दें कि आप Android के लिए WhatsApp पर एकाधिक caption वाली images को forward नहीं कर सकते हैं 

एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगा iPhone वाला फीचर 

एंड्रॉइड 2.23.10.6 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा एक नए यूजर इंटरफेस के साथ आता है, जो एंड्रॉइड यूजर्स को आईफोन जैसा निचला नेविगेशन बार देता है। यह यूजर्स को दूसरे टैब के बीच आसानी से स्विच करना आसान बनाएगा। यह वर्तमान में केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। 

क्या यही प्रोसेस आईओएस के लिए भी है क्या कैप्शन इमेज फॉरवर्ड करने के लिए.. ?https://www.techuntold.com/how-forward-image-with-caption-whatsapp/

जी दोस्तो, अगर ऐप आईओएस यूजर है तो भी यही स्टेप्स आपको फॉलो करने हैं

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल इन्फॉर्मटिव लगा होगा अपने सुझाव और प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *